फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतगणना की तैयारी के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया
जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना 04 जून को कृषि उत्पादन मंडी समिति सातनपुर में सम्पन्न होगी। उन्होंने इसके सम्बन्ध में सभी प्रकार की तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने मतगणना को सकुशल, शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने हेतु सभी एआरओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही मतगणना में लगे अन्य अधिकारियों को भी उनके दायित्व के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, सभी एआरओ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मतगणना को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न करायें एआरओ-डीएम
