एआरटीओ प्रवर्तन ने पकड़ीं तीन स्कूली मैजिक

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष चन्द्र राजपूत अपने प्रवर्तन सुपरवाइजर राजीव कुमार के साथ शुक्रवार को कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के बाईपास रोड पर चेकिंग अभियान चला रहे थे, तभी उन्होंने एपी पब्लिक स्कूल की एक मैजिक, शकुन्तला देवी महाविद्यालय कम्पिल रोड की एक मैजिक, आयशा पब्लिक स्कूल की एक मैजिक को पकड़ लिया। एआरटीओ ने बताया की गाडिय़ां बिना फिटनेस, बिना परिमिट के चलती मिली। उन्होंने तीनों विद्यालय की तीनों मैजिकों को पकडक़र कोतवाली भिजवाया। वहीं शकुन्तला देवी महाविद्यालय, एपी पब्लिक स्कूल की दोनों मैजिकों पर 17-17 हजर रुपये का नोटिस काटा। वहीं आयशा पब्लिक स्कूल की मैजिक को 11 हजार रुपये का नोटिस दिया। तीनों मैजिकों को 45000 हजार रुपये के नोटिस दिये। चेकिंग के दौरान कायमगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार, उपनिरीक्षक नितिन यादव, कस्बा चौकी इन्चार्ज विद्या सागर तिवारी, कांस्टेबिल विनीत कुमार, कांस्टेबिल अभिषेक कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *