संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) वाराणसी
समृद्धि न्यूज़ लखनऊ। महाकुम्भ-2025 में आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वाराणसी स्थित हरहौआ में काशी कृषक इंटर कालेज को अस्थाई बस अड्डे के रूप में विकसित किया गया है।यहां से प्राइवेट बसों का संचालन किया जायेगा।यह जानकारी देते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) शिखर ओझा ने बताया कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद वाराणसी में यह अस्थाई बस अड्डा बनाया गया है जो 13 जनवरी से 26 फरवरी तक के लिए संचालित रहेगा।उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री ने निर्देश दिये हैं कि महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक जनपद में अस्थाई बस अड्डों का निर्माण कराया जाए।
श्री ओझा ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशानुरूप जिला प्रशासन वाराणसी ने काशी कृषक इंटर कालेज में प्राइवेट बसों के संचालन के लिए स्थान उपलब्ध कराया,जहां से प्रयागराज तक सुगम परिवहन व्यवस्था के लिए बसें चलेगी। यहां पर प्राइवेट मार्गों पर संचालित बसों समेत अन्य आपरेटरों से सौ बसों की व्यवस्था की गयी है।यहां से संचालित बसों का किराया उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों के अनुसार ही लिया जायेगा।बस अड्डे पर अस्थाई शौचालय,पेयजल की व्यवस्था,लाईटिंग व श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गयी है। साथ ही यात्रियों के समुचित मार्गदर्शन के लिए वालंटियर की व्यवस्था की गयी है।उक्त बस अड्डे पर कम्बल के साथ अलाव की व्यवस्था भी रहेगी।इसकी व्यवस्था सरकार व स्वैक्षिक संस्थाओं द्वारा की गयी है।साथ ही डाक्टरों की एक टीम भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गयी है।
(अमिताभ श्रीवास्तव)