अवध ओझा दिल्ली से आम आदमी पार्टी से पटपड़गंज सीट से लड़ेंगे चुनाव, 20 उम्मीमवारों की दूसरी लिस्ट जारी

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। इस लिस्ट में आप ने बड़ा दांव खेला है और दिल्ली के 14 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है।  2 विधायकों के बेटों को टिकट दी गई है और 3 कैंडिडेट्स की सीट बदल दी गई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव का औपचारिक ऐलान भले ही अभी तक न हुआ हो, लेकिन आम आदमी पार्टी ने अपनी सियासी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीट इस बार बदल दी है. सिसोदिया को पटपड़गंज की जगह जंगपुरा सीट से टिकट दिया है जबकि पटपड़गंज सीट पर मोटिवेशनल स्पीकर और ऑनलाइन कोचिंग टीचर के तौर पर मशहूर अवध ओझा को प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में सवाल उठता है कि आम आदमी पार्टी ने सियासी मजबूरी में सिसोदिया की सीट बदली या फिर राजनीतिक दांव है. आम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया को सबसे कद्दावर नेता माना जाता है. केजरीवाल के साथ ‘परिवर्तन’ के दौर से मनीष सिसोदिया के रिश्ते हैं. अन्ना आंदोलन के बाद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी का गठन किया तो सिसोदिया उनके साथ मजबूती से खड़े रहे. पटपड़गंज सीट को उन्होंने अपनी कर्मभूमि बनाया. 2013, 2015 और 2020 के चुनाव में सिसोदिया पटपड़गंज सीट से विधायक चुने गए, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी सीट बदल दी है. 2025 के विधानसभा चुनाव में मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट के बजाय जंगपुरा सीट से किस्मत आजमाएंगे. पटपड़गंज सीट पर सिसोदिया की जगह पर अवध ओझा को प्रत्याशी बनाया गया है. माना जा रहा है कि सीट के सियासी समीकरण को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने यह बड़ा फेर बदल किया है. सिसोदिया की सीट बदल कर और पटपड़गंज सीट से अवध ओझा को उतारकर बड़ा सियासी दांव केजरीवाल ने चला है. इसकी एक बड़ी वजह सीट के सियासी समीकरण की है, जो अवध ओझा के काफी मुफीद साबित हो सकती है.

प्रत्याशी घोषित

  • नरेला से दिनेश भारद्वाज
  • तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह
  • आदर्श नगर से मुकेश गोयल
  • मुंडका से जसवीर कालरा
  • मंगोलपुरी से राकेश जाटव
  • रोहिणी से प्रदीप मित्तल
  • चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह
  • पटेल नगर से प्रवेश रतन
  • मादीपुर से राखी बिड़ला
  • जनकपुरी से प्रवीण कुमार
  • बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज
  • पालम से जोगिंदर सोलंकी
  • जंगपुरा से मनीष सिसोदिया
  • देवली से प्रेम कुमार चौहान
  • त्रिलोकपुरी से अंजना पर्चा
  • पटपड़गंज से अवध ओझा
  • कृष्णा नगर से विकास बग्गा
  • गांधीनगर से नवीन चौधरी
  • शाहदरा से जितेंद्र सिंह
  • मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *