स्व. राकेश चन्द्र कपूर ‘पल्लू‘ भईया मेमोरियल अयोध्या प्रीमियर लीग
10 अयोध्या मार्बल कप का पांचवां दिन
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। डा.भीमराव अंबेडकर स्पोटर्स स्टेडियम मकबरा में चल रहे स्व. राकेश चन्द्र कपूर ‘पल्लू‘ भईया मेमोरियल अयोध्या प्रीमियर लीग-10 अयोध्या मार्बल कप के पॉचवे दिन बी ग्रुप के लीग चरण का 02 मैच खेला गया।आज के मैच के मुख्य अतिथि मुम्बई के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ निखिल निनगुरकर रहे जिनका स्वागत महेन्द्र सरोज व मुजम्मिल फिदा ने माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर किया।मुख्य अतिथि डा. निनगुरकर ने मैदान पर जाकर खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन किया।दिन का पहला मैच मूवमेन्टम क्लब और अयोध्या स्पार्टन की टीम के बीच खेला गया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मूवमेन्टम क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 06 विकेट खोकर 127 बनाए। मूवमेन्टम के बल्लेबाज अतुल वर्मा ने 44 गेंद पर एक चौके व दो छक्के की मदद से 47 रन तथा अविरल श्रीवास्तव ने 47 गेंद पर 05 चौको की मदद से 39 रन बनाए।वही अयोध्या स्पार्टन के गेंदबाज प्रकाश मध्यान व सैफ और अभिनव कालरा ने 01-01 विकेट हासिल किये।लक्ष्य का पीछा करने उतरी अयोध्या स्पार्टन की टीम ने 08 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।अयोध्या स्पोर्टन के बल्लेबाज सनी शर्मा ने 36 गेंद पर 12 चौकों की मदद से 63 रन व विकास यादव ने 24 गेंद पर 05 चौकोे की मदद से 24 रन बनाए।वही मूवमेन्टम के गेंदबाज आखिल श्रीवास्तव ने 02 विकेट हासिल किये।इस तरह से अयोध्या स्पार्टन ने इस मुकाबले को 08 विकेट से जीत लिया। दिन का दूसरा मैच अयोध्या क्रिकेट एकेडमी और मूवमेन्टम की टीम के बीच खेला गया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अयोध्या क्रिकेट एकाडमी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट हो गयी।अयोध्या क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज अभिषेक सिंह ने 25 गेंद पर 05 चौकोे व 01 छक्के की मदद से 38 रन और आदित्य ने 20 गेंद पर 01 चौके व 01 छक्के की मदद से 20 रन बनाए।मूवमेन्टम की टीम ने गेंदबाज युग गुप्ता व पीयूष सिंह ने 02-02 विकेट हासिल किये। लक्ष्य की पीछा करने उतरी मूवमेन्टम की टीम ने 18वें ओवर में 04 विकेट शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।मूवमेन्टम टीम के बल्लेबाज अखिल श्रीवास्तव ने 35 गेंद पर 34 रन व अभय ने 17 गेंद पर चार चौकों की व 01 छक्के की मदद से 31 रन बन बनाए।अयोध्या क्रिकेट टीम के गेंदबाज शिवा सिंह ने 02 विकेट और अभिषेक सिंह,कैफू,उत्कर्ष व क्षितिज ने 01-01 विकेट हासिल किये।इस मौके पर अयोजन सचिव सुप्रीत कपूर, निदेशक सैययद सुबहानी, अयोजन अध्यक्ष दीपेन्द्र श्रीवास्तव,गगन जायसवाल, सिद्धि अग्रवाल,विवेक साहू, मुजम्मिल फिदा,सैय्यद ऑफिस, मो. हमजा,मो. बिलाल आदि मैजूद रहे।