
विद्यालय की डायरेक्टर डा0 अनीता रंजन ने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कृष्णादेवी बालिका डिग्री कालेज लोहिया पुरम आवास विकास में बीएड की छात्राओं का फेरवेल कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या रीना के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना की गई तथा विभिन्न सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में विद्यालय की डायरेक्टर डा0 अनीता रंजन व प्राचार्या के द्वारा छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की डायरेक्टर डा0 अनीता रंजन ने छात्राओं के कैरियर के संबंध में मार्गदर्शन किया और कहा कि इसी तरह आप लोग आगे बढ़ते रहे और अपने अभिभावक व विद्यालय का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विभागों के प्रवक्तागण उपस्थित रहे तथा सभी के द्वारा छात्राओं को सम्बोधित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।