नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बारातियों से खाना खाने के लिए कहने पर बारितयों ने मझिया के साथ मारपीट कर दी। बचाने आयी उसकी पत्नी व ग्रामीणों के साथ भी मारपीट की। घटना के संबंध में थाना पुलिस को तहरीर दी गयी है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना अंतर्गत ग्राम सोना जानकीपुर निवासी युवक ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी। जिसमें कहा कि मेरी बहन की बारात ग्राम अजमतपुर थाना मऊदरवाजा से आई थी, तभी रात समय लगभग 11:00 बजे मझिया छविराम पुत्र छंगे लाल ने बारातियों से कहा कि चलो भाई सब लोग खाना खा लो। जिस पर अनिल पुत्र चंपत लाल, आदर्श पुत्र अनिल सागर, लालू पुत्र नेकराम, प्रांशु पुत्र पप्पू निवासीगण अजमतपुर थाना मऊदरवाजा ने छविराम को गाली-गलौज देते हुए मारपीट करने लगे। बचाने आई छविराम की पत्नी नेमा देवी के साथ भी जमकर मारपीट की। इसके अलावा गांव से बचाने गए सुधीर कुमार जाटव पुत्र भगवान दास, शैलेंद्र जाटव पुत्र भगवान दास को भी गालियां दीं और उनके भी मारपीट की। जिससे छविराम, नेमा देवी, शैलेंद्र कुमार, सुधीर कुमार आदि लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया।
बारातियों ने मझिया एवं उसकी पत्नी समेत चार को पीटा
