बस्ती: डबल-डेकर बस और ट्रक में टक्कर, दो की मौत, सात घायल 

बस्ती : छावनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार रात विक्रमजोत कस्बे के पास यात्रियों से भरी डबल डेकर बस सीमेंट लदे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि आवाज सुनकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने दौड़ कर मदद करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकलवाकर एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने 2 लोगों ने दम तोड़ दिया. दुर्घटना में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर से यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही डबल डेकर बस छावनी थाना क्षेत्र के वाल्मीकि इंटर काॅलेज के पास सड़क किनारे खड़े सीमेंट लदे ट्रक में टकरा गई थी. बस की स्पीड तेज होने के चलते बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इससे बस के आगे केबिन में बैठे 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी मौत गई. सात घायलों का इलाज स्थानीय सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, दो लोगों को हायर सेंटर अयोध्या रेफर किया गया है.

गंभीर रूप से घायलों की पहचान बिहार के मोतिहारी जिले के मंडेवा पतौरा निवासी सीमा खातून (40) पत्नी सिराज मोहम्मद, बिशुनपुर बसंत थाना फेनहारा निवासी रणधीर सिंह (32) पुत्र रामकिशोर, सायपुर भाटा निवासी कृष्ण नंदन (38) पुत्र सत्यदेव, परसौनी दताही निवासी रोहित सिंह (28) पुत्र चितरंजन, गोपालगंज के सलेमपुर मलाही थाना सिहवलिया निवासी मजेटर साहनी पुत्र लाल बहादुर साहनी, सोनेलाल साहनी पुत्र लाल बहादुर साहनी, यादवपुर निवासी विक्की कुमार पुत्र स्वामीनाथ के रूप में हुई। सभी की स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को अयोध्या के दर्शन नगर स्थित मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं अन्य घायलों में सिवान जनपद के निवासी अर्जुन पुत्र बच्चू लाल, राजस्थान के जयपुर निवासी सलमान पुत्र सलीम सहित आठ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जाने दिया गया। थाना अध्यक्ष छावनी, भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मृतकों में एक मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान भीमराम पुत्र रामदयाल गोपालगंज बिहार के रूप में हुई है वहीं दूसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *