Headlines

बीडीओ ने मानव श्रृंखला बनाकर सडक़ सुरक्षा के प्रति किया जागरुक

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड कार्यालय परिसर में मानव श्रृंखला सडक़ सुरक्षा के तहत विकास खंड क्षेत्र के शिक्षकों तथा विकास खंड कर्मचारियों ने लोगों को जागरूक किया।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र के कार्यालय परिसर में विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव तथा खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा ने शिक्षकों तथा विकास खंड कर्मचारियों के साथ शासनादेश के अनुसार चलाई जा रही मानव श्रृंखला सडक़ सुरक्षा अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। सडक़ सुरक्षा के लोगों को नियम बताये। इस मौके पर विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव तथा खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा ने माइक के द्वारा रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया तथा सडक़ सुरक्षा के नियम बताएं। उन्होंने बताया की जनता को सडक़ सुरक्षा के नियम अपनाना चाहिए जिससे कि होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके। आज के जमाने में रोजमर्रा के हिसाब से सडक़ दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। यदि जनता जागरूकता के तहत जानकारी कर सडक़ सुरक्षा अभियान के नियमों को मानकर रोड पर चले तो दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। इस मौके पर विकासखंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह, एडीओ आईएसबी सुखदेव सिंह, कनिष्ठ सहायक राज भारती, वरिष्ठ लेखाकार आलोक दीक्षित, एकाउंटेंट वीरेंद्र सिंह तथा ग्राम सचिव जगवीर सिंह, सुनील कुमार गौतम, मोतीलाल यादव, कुलदीप राजपूत, अनुपम बाजपेई, प्रमोद शुक्ला, बृजेश यादव, आकांक्षा सक्सेना, दिनेश कुमार, आलोक पाठक, मनरेगा के गौरव दिवाकर, राहुल चंदेल तथा खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा, शिक्षक शालिग्राम गंगवार, प्रशांत कटियार, आनंद, आशीष यादव, राजवीर सिंह, परविंदर सिंह चौहान, मानवेंद्र सिंह, रामवरन, संजीव रंजन, ओंकार सिंह, ओम प्रकाश तथा विकासखंड क्षेत्र के समस्त प्रधानाध्यापक तथा विकास खंड क्षेत्र के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *