नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड अधिकारी ने ग्राम पंचायत में आवास सत्यापन योजना के तहत लोगों को जागरुक किया।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र की कई ग्राम पंचायत में विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने ग्राम सचिवों के साथ आवास सर्वे योजना को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया। ग्राम सचिव ने ग्रामीण जनता को बीडीओ के माध्यम से बताया कि वह केवाईसी आज करवा लें। जिसके बाद भी यदि केवाईसी नहीं कराई गई तो कई लाभों व योजनाओं से वंचित रह जाएंगे। सत्यापन योजना के तहत विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने ग्राम सचिव प्रमोद शुक्ला, अनुपम बाजपेई, बांदा प्रसाद, नियोजन विभाग से इन्दल बाबू तथा अन्य ब्लाक कर्मचारियों व ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक के साथ बीडीओ के माध्यम से जनता को गली-गली जाकर जागरूक किया। वहीं विकास खंड अधिकारी ने विकास खंड कार्यालय पर पहुंचकर आवश्यक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कनिष्ठ सहायक राज भारती से उपस्थिति पंजिका को चेक किया। जिसमें वरिष्ठ सहायक आलोक दीक्षित, एकाउंटेंट वीरेंद्र कुमार, तकनीकी सहायक राघवेंद्र सिंह, मनोज कुमार, विनय सिंह आदि को अनुपस्थित देखकर उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही।
बीडीओ ने आवास सत्यापन योजना के प्रति ग्रामीणों को किया जागरुक
