कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कम्पिल थाना क्षेत्र के गाँव त्योरखास निवासी सन्जू उम्र 35 वर्षीय पुत्र अमर सिंह बाथम ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि गाँव के भानू पुत्र नरेश अपने खेत में धान गड़वाने के लिए हमें बुलाने आया। मेरे द्वारा मना करने पर भानू ने मेरे साथ गाली-गलौज कर डन्डों से मेरी पिटाई कर दी। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर सन्जू का मेडीकल परीक्षण करवाया।