Headlines

जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव में भजन संध्या का हुआ आयोजन

 कई हस्तियों को किया गया सम्मानित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जगन्नाथ रथयात्रा के दो दिवसीय महोत्सव के प्रथम दिवस में श्रीराधामाधव मन्दिर में जगन्नाथ जी का नेत्रोत्सव दर्शन में श्री राधारमण संकीर्तन रस वर्षा (भजन संध्या) का भव्य आयोजन हुआ।
भगवान जगन्नाथ का विग्रह झांकी खुलते ही मंदिर प्रांगण जगन्नाथ स्वामी के जयकारों से गूंज उठा। भगवान जगन्नाथ स्वामी के दर्शन से लोग भाव विभोर हो गए वैष्णव आचार्य डॉ0 मनमोहन गोस्वामी के सानिध्य में गुरुधाम श्रृंगार वट, वृन्दावन, से पधारे संकीर्तन आचार्य किशोरी दास एवं श्यामसुन्दर शुक्ल, मनीष पांडेय, कु0 बृजरज शुक्ल, मास्टर किंजल्क शुक्ल, उनके साथ साज संगत दे रहे ऑर्गन प्लेयर. पंडित आकाश तिवारी, ढोलक प्लेयर प्रदीप कुमार, ऑक्टोपैड प्लेयर राम प्रकाश वर्मा द्वारा प्रस्तुत भजन तरंगों, राधे अलबेली सरकार, तेरी शरण में आकर मैं धन्य हो गया। करुणामयी कृपा कीजिए, कृपा की ना होती जो आदत तुम्हारी, मेरे बांके बिहारी नंदलाल मोहना, काली कमली वाला मेरा यार है, नाम मेरी राधा रानी का, हमें राधा रानी तेरे नाम का सहारा द्वारा उपस्थित सभी भक्त भक्तिमय वातावरण में झूम उठे। श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल के अध्यक्ष अशोक वर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील वर्मा, मंत्री श्याम टंडन, डॉ0 मनोज कुमार मेहरोत्रा, सुरेन्द्र सफ्फर, रथयात्रा महोत्सव समित के संयोजक सौरभ मित्तल, अभिषेक रस्तोगी, गौरव मित्तल, सचिन बंसल, हिमांशू वर्मा, नीरज रस्तोगी, प्रांजल रस्तोगी, श्याम रस्तोगी, पंडित राम गोपाल तिवारी, विकास तिवारी, अजय गुप्त, गौरव गुप्त, सचिन सहगल, सुरेश वर्मा, जीतू बालवानी, सुन्दर दास, गोहरानी, ईश्वरदास, शिवानी, नारायण अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, शशिकांत गुप्त, चिन्मय गोस्वामी द्वारा कार्यक्रम के तारतम्य में भक्ति वैभव स्मृति सम्मान समारोह का भी आयोजन हुआ। जिसमें अपने नगर के पूर्व में ऐसे विशिष्ट जन जो अभी तो हम लोगों के बीच शरीर से तो उपस्थित नहीं हैं पर उनके द्वारा संकल्पित एवं स्थापित धार्मिक अनुष्ठानों की स्मृति आज भी सभी धर्म प्रेमी वासियों के लिये प्रेरणा स्रोत है। श्री जगन्नाथ स्मृति सम्मान स्व0 बाल कृष्ण तिवारी, कीर्ति निधि स्मृति सम्मान स्व0 ला0 दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, भक्ति निधि स्मृति सम्मान-स्व0 गोपीनाथ मेहरोत्रा, सन्त निधि स्मृति सम्मान – स्व गोपीराम, सत्संग निधि सम्मान-स्व0 राम रतन लाल गुप्त, प्रेम निधि स्मृति सम्मान- स्व0 दिलीप बालवानी, सेवानिधि स्मृति सम्मान- स्व0 संजय रस्तोगी, कला निधि स्मृति सम्मान- स्व0 कन्हैया लाल वर्मा को दिया गया। 27 जून को रथयात्रा का उत्सव दोपहर 1:30 बजे से पहंडि विजय से राधा माधव मंदिर से प्रारंभ होगा और उसके बाद 3 बजे से लोहाई रोड मंदिर में बच्चों द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुत की जाएगी, 4 बजे से रथयात्रा प्रारंभ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *