फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन अखंड प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सांैपा गया। ज्ञापन में दर्शाया गया कि कई विभागों द्वारा किसान विरोधी काम किया जा रहा है। जिसमें भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में किसान अपनी समस्याओं को लेकर परेशान है। भाकियू अखण्ड प्रदेश के प्रदेश प्रमुख महासचिव राजेश कुमार दीक्षित बबलू, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सोमवंशी व अवधेश सोमवंशी ने अपने किसान साथियों के साथ समस्याओं को लेकर नगर मजिस्टे्रट को ज्ञापन सौंपा। शीघ्र निराकरण करने की मांग की। ज्ञापन में दर्शाया कि खनन माफियाओं को खुली छूट दी गई है। एक हजार से अधिक टै्रक्टर व पांच सौ से अधिक डम्पर खनन करते है। 12 हजार रुपये प्रति माह ट्राली व 40 हजार रुपये डम्पर प्रति माह खनन अधिकारी वसूलते है। मुख्यमंत्री के आदेशों की खुलेआम प्रशासन धज्जियां उड़ा रहा है। ईंट भ_ा मालिकों से खनन विभाग द्वारा अवैध वसूली की जाती है। जनपद में हो रहे अवैध खनन पर प्रतिबंध लगाया जाये। काली नदी से लेकर पांचाल घाट पुल होते हुए रामगंगा नदी से बरेली तक जाने वाला मानक विहीन बने बरेली-इटावा मार्ग एनएचएआई ७३० की निष्पक्ष जांच हो। इस सडक़ पर विभिन्न तरह से मानक पूरे न कर करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच कर कार्यवाही की जाये। वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान अधिकारी खुलेआम लूट मचाये है। पेट्रोल, डीजल कम बेंचने वाले पेट्रोल पम्प से एक हजार रुपये न्यूजन लिया जाता है। सभी बिन्दुओं की जांच कर कार्यवाही की जाये। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव अवधेश सोमवंशी, नेत्रपाल सिंह, सर्वेश सिंह, लकी उर्फ मुन्ना खान, प्रभात शाक्य, अमित सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
भाकियू अखण्ड प्रदेश ने समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
