
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट ने पांचाल घाट बंधा के निकट नारायन आश्रम के पास महा पंचायत कर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। बंधा पर महा पंचायत में सरस्वती देव पत्नी स्वकेन सिंह को मकान से निकालने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। दबंग उनका शोषण कर रहे हैं और मकान में तोडफ़ोड़ की गयी है। सामान बी तोड़ा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मैनेजर दीपक द्वारा महिला पर ५० हजार रुपये लेकर मकान खाली कराने का दबाव बनाया जा रहा है। जबरिया मकान न खाली करने पर तोडफ़ोड़ की धमकी दी जा रही है। इस घटना में रामप्रकाश व नन्दकिशोर भी शामिल हैं। कई बार थाना कादरीगेट को प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। उन्होंने नारायन आश्रम को अवैध बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है और कहा है कि नारायन आश्रम में होटल खोल दिया गया है। सारे रेट के कमरे उपलब्ध हैं। दो-तीन हजार रुपये की दर पर उठाये जाते हैं। गरीब बेटियों के विवाह में नारायन आश्रम में होटल जैसा लाखों रुपये किराया लिया जाता है। महा पंचायत में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सभी ने आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।