भारती पत्रिका का भारतीय पाठशाला में हुआ विमोचन

सेवानिवृत्त होने पर शिक्षक व एक अन्य कर्मचारी को दी गई विदाई
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय पाठशाला इंटर कालेज के सभागार में पत्रिका भारती का विमोचन एवं सत्र 2024-24 में सेवानिवृत्त प्रवक्ता अशोक कुमार शुक्ला व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामसिंह, सत्र 2024-25 में 31 मार्च को सेवानिवृत्त प्रवक्ता सर्वेश यादव का विदोई समारोह कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह, प्रबंध समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत गुप्ता, कौशल किशोर दुबे का प्रधानाचार्य दिनेश कुमार वर्मा ने स्वागत किया। साथ ही विद्यालय परिवार ने सभी को बैज लागकर स्वागत किया। छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। मुख्यअतिथि ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शाल ओड़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी। इस दौरान विद्यालय आख्या प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर संतोष त्रिपाठी, प्रमोद गंगवार, ओमपाल सिंह, प्रेमपाल सिंह, राकेश गुप्ता, राघवेन्द्र मिश्रा, दुष्यंत पाल, वेदराम शर्मा, राजिन्दर सिंह, रतिराम शंखवार, शिवओम द्विवेदी, विनीत चौहान, इन्दू मिश्रा, एस्तरोज दयाल, सुमन त्रिपाठी, राजाराम शास्त्री, प्रशांत मिश्रा, दीन दयाल, अखिलेश पाण्डेय, रामचन्द्र कुरील, नवलकांत अग्निहोत्री, वीरकांत अग्निहोत्री, जय नरेन्द्र किशोर अग्निहोत्री, ब्रह्मानंद तिवारी, बीके माली, पुष्पेन्द्र, संजीव त्रिवेदी, सरिता शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *