सौरिख, समृद्धि न्यूज़। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के तत्वावधान में संविधान सभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष प्रभात गौतम ने तिरंगा झंडा फहराया व लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम 76वा गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस छात्र को स्कूल के बाहर बैठने को मजबूर किया गया उसी छात्र ने दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान बनाने का काम बाबा साहब ने किया। बाबा साहब ने कहा था कि संविधान कितना भी अच्छा हो उसको लागू करने वालो की नियति अच्छी नही है तो संविधान गलत सावित होगा और संविधान को लागू करने नियत अच्छी है तो संविधान अच्छा सावित होगा और बाबा साहब ने कहा था कि आप मरा हुआ मत समझना जब तक संविधान लागू रहेगा तब तक बाबा साहब जीवित है और जब संविधान खत्म हो जाएगा तो समझना बाबा साहब भी खत्म हो गए। गौतम कहा कि सरदार भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद व राजगुरु, सुखदेव ने आजादी के लिए हंसते हंसते फांसी को चूम लिया। एकजुट रहिए देश की तरक्की में योगदान दीजिए। इस मौके पर जिला सचिव शेर सिंह,जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र शाक्य, पूर्व प्रधान विश्राम सिंह यादव,यज्ञमित्र यादव अजिव सिंह यादव,अजय प्रधान, मीडिया प्रभारी अंकित,अनुज रावण आदि लोग मौजूद रहे।
भीम आर्मी ने मनाया गणतंत्र दिवस, हुआ संविधान सभा का आयोजन
