Headlines

भूंकप: रुस में हिलने लगीं इमारतें, सडक़ पर भागे लोग, देखे वीडियो

समृद्धि न्यूज। रूस के सुदूर पूर्वी कामचटका प्रायद्वीप में बुधवार को 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके बाद प्रशांत महासागर में सुनामी की चेतावनी जारी हो गई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार सुनामी लहरें अगले तीन घंटों में रूस और जापान के तटों तक पहुंच सकती हैं। वहीं रुस में इमारतें हिलने लगी और समुद्र से लहरे भी उठने लगी है। जिससे लोगों में डर का माहौल बन गया है।
रूस में आज जोरदार भूकंप आया है। यह भूकंप रूस के कामचटका प्रायद्वीप में आया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8.8 थी। भूकंप की वजह से झटके इस कदर लगे कि वहां सब कुछ हिलने-डुलने लग गया। रूस से आ रही कई तस्वीरें और वीडियो वहां की भयावह स्थिति को भी दिखा रहे हैं। भूकंप का असर जापान और अमेरिका के अलावा न्यूजीलैंड तथा इंडोनेशिया में भी दिखाई दिया और वहां पर सुनामी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। कुेछ जगहों पर सुनामी का असर भी दिखने लगा है।

अमेरिकी अधिकारियों ने अलास्का सहित कई तटीय क्षेत्रों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की। जापान में, मौसम एजेंसी ने अपनी सुनामी चेतावनी को अपडेट करते हुए कहा कि तीन मीटर 9.8 फीट तक की लहरें उठने की आशंका है।

प्रायद्वीप में आए बड़े भूकंप में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन जिस तरह से वहां के वीडियो सामने आए हैं वो बहुत ही डराने वाले है। वीडियो में कई इमारतें हिलती हुई दिखाई दे रही हैं और कई जगहों पर नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
रूस के कामचटका के एक घर के अंदर से लिया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
रूस के प्रशांत तट पर कामचटका क्षेत्र में पहली सुनामी लहरों के टकराने की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं। भूकंप की वजह से समुद्र का स्तर काफी बढ़ गया। इस वजह से तटीय शहरों की इमारतों में जल स्तर में वृद्धि देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *