Headlines

हर रविवार निकाली जा रही साइकिल रैली

इस बार स्वच्छता और सफाईकर्मियों के योगदान को समर्पित रही मुहिम

 सैफई, समृद्धि न्यूज। फिट इंडिया अभियान के तहत रविवार को भारतीय खेल प्राधिकरण, प्रशिक्षण केंद्र सैफई द्वारा आयोजित साइकिल रैली का उद्देश्य न केवल लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करना रहा, बल्कि इस बार की रैली विशेष रूप से स्वच्छता और सफाईकर्मियों के योगदान को समर्पित रही। ‘संडे स्वच्छता सेनानी साइकिल रैली’ नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें प्रशिक्षु खिलाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता और क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे। रैली की शुरुआत चंदगीराम स्टेडियम से हुई, जिसे मुख्य अतिथि इंद्रजीत यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आयोजन केंद्र प्रभारी कांता पाराशर की अगुवाई में संपन्न हुआ।
रैली के दौरान प्रतिभागियों ने संदेश दिया कि फिटनेस के साथ-साथ साफ-सुथरा वातावरण भी जरूरी है और इसके लिए सफाईकर्मियों की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। ऐसे लोगों का सम्मान समाज की जिम्मेदारी है। रैली चंदगीराम स्टेडियम से शुरू होकर सैफई चौराहा, करहल रोड, बस स्टैंड, कोल्ड स्टोरेज रोड, मेडिकल चौराहा, हनुमान मंदिर व तहसील रोड होते हुए पुनः स्टेडियम परिसर में आकर समाप्त हुई। रैली का कुल दायरा लगभग आठ से नौ किलोमीटर रहा।
प्रशिक्षण केंद्र द्वारा हर रविवार को यह रैली विभिन्न सामाजिक व स्वास्थ्य विषयों पर निकाली जा रही है। पूर्व में भी चिकित्सा विश्वविद्यालय, पुलिस विभाग, आयुष विभाग सहित कई संस्थानों के साथ मिलकर जागरूकता रैलियां निकाली जा चुकी हैं, जिससे सैफई क्षेत्र में स्वास्थ्य व स्वच्छता को लेकर सकारात्मक माहौल बन रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *