लखनऊ, समृद्धि न्यूज। योगी सरकार ने रविवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 8 आईएएस और 15 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए है।
15 पीसीएस अधिकारियों के तबादले
दीप्ति देव यादव को लखनऊ मंडल में अपर आयुक्त,
राज बहादुर प्रथम को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) लखनऊ,
जय प्रकाश व अजय कुमार राय को गोरखपुर मंडल में अपर आयुक्त
सहदेव कुमार मिश्र को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गोरखपुर
सहित 15 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किये गये है।
8 आईएएस अधिकारियों के तबादले
आलोक कुमार को उनके वर्तमान पद, प्रमुख सचिव (नियोजन और कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग) के साथ-साथ पुनर्गठन समन्वय, भाषा, राष्ट्रीय एकीकरण, सामान्य प्रशासन विभाग और निदेशक,हिंदी संस्थान का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।
राकेश कुमार सिंह को यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की जिम्मेदारी सौंपी है।
योगेश कुमार को गृह विभाग के विशेष सचिव से प्रभारी आयुक्त और निबंधक, सहकारी समितियां नियुक्त किया गया हैै।
डा0 हीरा लाल को राष्ट्रीय एकीकरण विभाग का सचिव बनाया गया,
अनामिका सिंह को उत्तर प्रदेश क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया।
भवानी सिंह खंगारौत की नई तैनाती से राजस्व और प्रशासनिक समन्वय
सहित 8 आईएएस अधिकारियों के तबादल किये गये है।