- बजट में बेगूसराय में कैंसर अस्पताल बनाने की घोषणा की गयी है.
- सम्राट चौधरी ने पूर्णिया एयरपोर्ट तीन महीने में शुरू करने की घोषणा की है.
- बजट में महिलाओं के लिए पिंक बस और पिंक टॉयलेट बनाने का भी प्रावधान किया गया है.
बिहार विधानसभा में कुल 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश किया. वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने इसे पेश किया. इस दौरान कई बड़ी घोषणाएं की गईं. इस साल का बजट पिछले वर्ष की तुलना में 38 हजार 167 करोड़ रुपये अधिक है. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इस वर्ष का बजट 3.17 लाख करोड़ का है जबकि 2005 के पहले केवल 23 हजार करोड़ का बजट था.उन्होंने कहा कि बजट का आकार लगातार बढ़ रहा है और बिहार भी बढ़ रहा है.
चुनावी साल को देखते हुए इस बजट में 13.69 फीसदी की वृद्धि हुई है. इससे बिहार के विकास को तेज रफ्तार मिलेगी. बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर सबको चौंका दिया। बजट पेश करने के दौरान सीएम नीतीश कुमार अचानक से खड़े हुए सम्राट चौधरी को गले लगा लिया। नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी को गले लगाने के साथ ही उनकी पीठ भी थपथपाई।
बजट पेश करने पर आदरणीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी का अपार स्नेह, आशीर्वाद प्राप्त हुआ। #ViksitBihar_Budget2025 #NDA4Bihar pic.twitter.com/6WKGGP3vxf
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) March 3, 2025
महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान
- वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि महिला सिपाहियों के लिए आवासीय सुविधा और गरीब कन्याओं के लिए विवाह मंडप, बिहार में विकास और सम्मान की नई इबारत लिखी जा रही है.
- राज्य के सभी पंचायत में गरीब कन्याओं के विवाह के लिए राज्य सरकार के द्वारा कन्या विवाह मंडप का निर्माण कराया जाएगा.
- इसके साथ ही, महिला हाट एवं पिंक टॉयलेट जैसी योजनाएं महिलाओं की अस्मिता और सुरक्षा में अहम साबित होंगी.
- बिहार के प्रमुख शहरों में महिला वाहन परिचालन प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी, जिसमें प्रशिक्षक भी महिलाएं होंगी.
इन क्षेत्रों में किया जाएगा अभूतपूर्व विकास
ये बजट करीब 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ रुपये का है। ये भारी भरकम रकम बिहार के विकास में खर्च की जाएगी। इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, शहरों के विकास, सिंचाई, पर्यटन और खेल जैसे क्षेत्रों पर खासा जोर दिया गया है। बेगूसराय में कैंसर अस्पताल और महिलाओं के लिए पिंक बस जैसी नई योजनाएं भी शामिल करने का ऐलान किया गया है।
इस बार 38,169 करोड़ रुपये अधिक का है बजट
विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए करीब 3.17 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश हुआ। यह इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले का आखिरी बजट है। वित्त विभाग का भी प्रभार संभाल रहे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार विधानसभा में 3.17 लाख करोड़ का बजट पेश करते हुए सदन को बताया कि इस साल बजट का कुल आकार पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 38,169 करोड़ रुपये अधिक है।’
बजट में किस विभाग को कितने रुपये?
- स्वास्थ्य विभाग – 20335 करोड़ रुपये
- शहरी और ग्रामीण सड़क- 17908 करोड़ रुपये
- गृह विभाग- 17831 करोड़ रुपये
- ग्रामीण विकास विभाग 16093 करोड़ रुपये
- ऊर्जा विभाग- 13483 करोड़ रुपये
अगले तीन महीने में उड़ेंगे पूर्णिया से हवाई जहाज
विधानसभा में बजट पेश करने हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट का काम पूरा होने वाला है। अगले तीन महीने में पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ने लगेंगे। इसके अलावा तीन ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट (रक्सौल, राजगीर और सुलतानगंज) के बारे में भी वित्त मंत्री ने बात की।
केंद्र के साथ मिलकर हो रहा विकास, इनपर फोकस
वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर राज्य का विकास किया जा रहा है। बिहार को प्राथमिकता देने के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार। इस बार 54 हजार 575 करोड़ रुपये की मदद मिलने का अनुमान है। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार ने तेजी से विकास किया। राज्य में स्वास्थ्य, इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा समेत कई क्षेत्रों में सुधार किया है। राजस्व बचत वित्तीय वर्ष 2025-26 में बचत 8 हजार 831 करोड़ रुपये रखा गया है। यह वित्त वर्ष 2024-25 से 38 हजार 169 करोड़ रुपये अधिक है।