फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र निवासी एक ही मोहल्ले के तीन तंदूर कारीगर बाइक से शमशाबाद क्षेत्र में तंदूर लगाने जा रहे थे। तेज रफ्तार बाइक शुकरुल्लापुर ओवर ब्रिज पर अनियंत्रित हो गई और ब्रिज से नीचे आ गिरी। जिससे एक तंदूर कारीगर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज जिला अस्पताल लोहिया में जारी है।
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम बुढऩामऊ निवासी विशाल जाटव उम्र 28 वर्ष पुत्र सुधीर कुमार तंदूर कारीगर था। अपने चचेरे भाई शोभित और सचिन के साथ मंगलवार को बाइक से शमशाबाद कस्बा क्षेत्र में तंदूर लगाने जा रहा था। बाइक विशाल बाइक चला रहा था। जब शुकरुल्लापुर ओवर ब्रिज पर पहुंचा, तभी बाइक अनियंत्रित हो गई और ब्रिज से लगभग 25 फीट नीचे जा गिरी। बाइक चालक विशाल समेत तीनों युवक हेलमेट नहीं लगाए थे। जिसके चलते उनके सिर में गंभीर चोट आई। विशाल का सिर फटने से उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गयी। तीनों को जिला अस्पताल लोहिया भेजा गया। ईएमओ डॉक्टर वैभव यादव ने विशाल का चिकित्सा परीक्षण कर उसका शव मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं घायल शोभित और सचिन का उपचार शुरू कर दिया गया। सचिन के सर में गंभीर चोट है और शोभित का पैर टूट गया है। मामले की जानकारी मिलने पर परिजन भी जिला अस्पताल लोहिया पहुंच गये। जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।
शुकरुल्लापुर ओवर ब्रिज से नीचे गिरकर बाइक सवार की मौत
