राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के राजगढ़ कर्बला के पास रविवार की रात लगभग दो बजे सड़क पर खड़े बोल्डर लदे ट्रैक्टर ट्राली में टकराने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया l जहां घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया l क्षेत्र के चौखड़ा गांव निवासी 40 वर्षीय बिरजू रविवार की रात लगभग दो बजे बाइक से अपने घर चौखड़ा जा रहा था। राजगढ़ गांव में कर्बला के पास मिर्जापुर-सोनभद्र मुख्य मार्ग पर बोल्डर लदा ट्रैक्टर ट्राली खड़ा था l रात के अंधेरे में दिखाई नहीं दिया और बाइक सवार बिरजू ट्रैक्टर ट्राली में जाकर पीछे से टकरा गया। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया । जहां घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया। इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र पटेल ने बताया कि बोल्डर लदे ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।