Headlines

बीजेपी ने कई राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारी बदले

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रभारी और सह-प्रभारियों के नाम का एलान कर दिया है।

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अब राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश को छोड़कर करीब-करीब सभी राज्यों के लिए प्रभारी और सह प्रभारियों के नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने बिहार में विनोद तावड़े को प्रभारी और दीपक प्रकाश को सह प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं, महेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश की कमान दी गई है. वहीं, सतीश उपाध्याय को सहप्रभारी बनाया गया है. जबकि डॉ नरिंदर सिंह सह प्रभारी बने हैं. रांधामोहनदास अग्रवाल को कर्नाटक का प्रभारी और सुधाकर रेड्डी को सहप्रभारी बनाया गया है. हरियाणा की कमान सतीश पूनिया को दी गई है. वहीं, सुरेंद्र नागर सह प्रभारी बने हैं. इससे पहले हरियाणा में प्रभार की कमान विप्लव देव के पास थी. इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के नाम शामिल नहीं है.

राज्यवार प्रभारियों और सह प्रभारियों के नाम

1- बिहार

  • प्रभारी- विनोद तावड़े
  • सह प्रभारी- दीपक प्रकाश (सांसद)

2- छत्तीसगढ़ 

  • प्रभारी- नितिन नवीन (विधायक)

3- हरियाणा

  • प्रभारी- सतीश पूनिया
  • सह रभारी- सुरेंद्र सिंह नागर

4- हिमाचल प्रदेश

  • प्रभारी-श्रीकांत शर्मा
  • सह प्रभारी-संजय टंडन

5-झारखंड

  • प्रभारी- लक्ष्मीकांत वाजपेयी

6- कर्नाटक

  • प्रभारी- राधा मोहन दास अग्रवाल
  • सह प्रभारी-सुधाकर रेड्डी

7- केरल

  • प्रभारी- प्रकाश जावड़ेकर
  • सह प्रभारी-अपराजिता सारंगी

8- ओडिशा

  • प्रभारी- विजयपाल सिंह तोमर
  • सह प्रभारी-सुश्री लता उसेंडी

9- पंजाब

  • प्रभारी-विजय रूपाणी
  • सह प्रभारी-डॉ नरेंद्र सिंह

10- उत्तराखंड

  • प्रभारी-दुष्यंत कुमार गौतम
  • सह प्रभारी-रेखा वर्मा

11- अरुणाचल प्रदेश

  • अशोक सिंघल (विधायक)

12- गोवा

  • प्रभारी-आशीष सूद

13- जम्मू-कश्मीर

  • प्रभारी- तरुण चुग
  • सह प्रभारी-आशीष सूद

14- लद्दाख

  • प्रभारी- तरुण चुघ

15- मध्य प्रदेश प्रदेश

  • प्रभारी- महेंद्र सिंह
  • सह प्रभारी- सतीश उपाध्याय

16- मणिपुर

  • प्रभारी- डॉ अजित गोपछडे

17-मेघालय

  • प्रभारी-अनिल एंटोनी

18- मिजोरम

  • प्रभारी- देवेश कुमार

19- नागालैंड

  • प्रभारी- अनिल एंटोनी

20- पुडुचेरी

  • प्रभारी- निर्मल कुमार सुराना

21-सिक्किम

  • प्रभारी- दिलीप जायसवाल

21- अंडमान निकोबार

  • प्रभारी- रघुनाथ कुलकर्णी

23- दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव

  • प्रभारी- दुष्यंत पटेल

24- नॉर्थ ईस्ट स्टेट

  • कोऑर्डिनेटर- संबित पात्रा
  • ज्वाइंट कोऑर्डिनेटर- वी मुरलीधरन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *