Headlines

भाजपा धार्मिक मुद्दों को राजनैतिक मुद्दा बनाकर जनता को कर रही गुमराह: डॉ0 जितेन्द्र सिंह यादव

जनता चाह रही है परिवर्तन, अब बदलाव होना तय है
सबको साथ लेकर बढ़ेंगे आगे, पीडीए के साथ होगा परिवर्तन
आपके मेहनत के पैसे से बड़े-बड़े उद्योगपति कर रहे मौज
बूथों पर पीडीए जन जागरूकता चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अमृतपुर/राजेपुर समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी की अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के राजेपुर ब्लॉक के दुर्जनपुरवा के बूथ संख्या-132, कड़हर के बूथ संख्या-139 व भरखा में बूथ संख्या-147 व 148 में पीडीए जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विधानसभा के प्रभारी व प्रदेश सचिव डॉ0 जितेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि क्षेत्र की हालत इतनी ज्यादा बद्तर हो गई है कि कहां से शुरू करें और कहां पर खत्म। हर जगह भ्रष्टाचार बढ़ गया है। मेरी विधानसभा में जन समस्याएं दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं। सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास को पता नहीं कहां छिपा रही है। आने वाले समय में हम सबकी समस्याओं का पतन होगा। उन्होंने कहा कि आपकी फसल का आपको वाजिब मूल्य नहीं मिल रहा है। जो पैसा आपके बच्चों की पढ़ाई लिखाई आदि में खर्च होना चाहिए, उस पैसे से उद्योगपति मौज कर रहे हैं, जबकि मेहनत आपकी है। इसी क्रम में सुधांशु पाठक ने कहा कि सरकार चेहरे देख-देखकर काम कर रही है। जो समाजवादी पार्टी ने कभी नहीं किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे सुरेंद्र सिंह गौर ने सपा सरकार में चलायी गयीं कई जन कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, सुधांशु पाठक, विधानसभा अध्यक्ष उदय प्रताप भोला यादव, डॉ0 सुभाष पाल, रवि यादव, लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष अनुराग यादव, बाबा साहब वाहिनी जिला अध्यक्ष अमन सूर्यवंशी, आशीष उखरा, अभय यादव, अतिन पाल, सुधीर यादव बूथ प्रभारी, रामसागर सेक्टर प्रभारी, कपिल देव, लाल मोहम्मद, प्रवीण पांडे, रामपाल यादव, विनीत परमार, अब्दुल मुफीद, अमन सूर्यवंशी, आशीष यादव, बरन सिंह यादव, बंटी यादव, विशाल यादव आदि क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। दुर्जनपुरवा के कार्यक्रम आयोजक रमाकांत, आदेश यादव, सुधीर यादव, संगठन प्रभारी विधानसभा उपाध्यक्ष अमृतपुर सुधांशु पाठक, कडक़र में कार्यक्रम का आयोजन पंडित ब्रह्मानंद व पृथ्वीराज विवेक कुमार ने किया। प्रभारी उदयप्रताप सिंह भोला यादव विधानसभा अध्यक्ष अमृतपुर, वहीं भरखा में कार्यक्रम का आयोजन प्रधान हर्ष सोमवंशी व प्रदीप उर्फ सोनू तथा प्रभारी अनुराग यादव लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष ने किया। ये जानकारी मीडिया प्रभारी रवि यादव ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *