सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की है. यूपी में अच्छा प्रदर्शन न करने पर भूपेंद्र चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश की है. लोकसभा चुनाव में सबसे चौंकाने वाले नतीजे उत्तर प्रदेश से आये. प्रदेश की सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखने वाली बीजेपी महज 33 सीटों पर ही सिमट गई यूपी में हुए इस बड़े उलटफेर के बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी में ऊपर से नीचे तक बड़े बदलाव हो सकते हैं. बूथ से लेकर क्लस्टर और प्रभारी मंत्री बदले जा सकते हैं. मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव हो सकते हैं. साथ ही प्रशासनिक बदलाव भी किए जा सकते हैं. सरकार जनता के बीच अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए कुछ नए कार्यक्रम भी शुरू कर सकती है, ताकि एंटी इनकंबेंसी दूर हो जाए. रोजगार के रास्ते तलाशेगी. इस चुनाव में संघ सक्रिय नहीं था. इसलिए संघ की नाराजगी दूर करने की कोशिश होगी. यूपी सरकार में ओबीसी, दलित और ब्राह्मण चेहरों का कद बढ़ सकता है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी देंगे इस्तीफा
