कायमगंज, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट ने भ्रष्टाचार को लेकर ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ मोर्चा खोला। मंगलवार को भाकियू के जिला महासचिव ग्रीश चन्द्र शाक्य अपने पदाधिकरियों के साथ तहसील परिसर में पहुंचकर मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार सर्जन कुमार को सौंपा। सौपे गये ज्ञापन में कहा है कि ग्राम पंचायत नरैनामऊ में तैतान सचिव हृदेश पाण्डेय ने अपनी निजी फर्म में लाखो रूपये का भुगतान कर लिया है। उन्होंने सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह भ्रष्ट है इन्हें हटाकर कठोर कार्यवाही की जाये। ग्राम पंचायत नरैनामऊ की प्रधान किरन देवी ने लिखित शिकायती पत्र भेजा था और सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। सचिव की ऊपर तक पहुंच होने के कारण अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जांच अधिकारी ने अभी तक जांच में स्पष्ट नहीं किया है। सचिव को हटाने को लेकर प्रधानों ने मांग की है। जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगे। इस मौके पर भाकियू नेता मौजूद रहे।