फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ल ने परिषदीय स्कूलों में समय परिवर्तन करने की मांग करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी और उमस के चलते बच्चे ही नहीं बल्कि शिक्षिका भी बेहोश हो रही है। अधिकांश स्कूलों में भौतिक संसाधनों का अभाव है। बच्चों को बैठने के लिए पर्याप्त कक्ष नहीं है। जिससे एक ही कमरे में दो-दो कक्षाओं का संचालन करना प्रधानाध्यापकों की मजबूरी है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल समय में बिजली न मिलने से स्थिति और भी भयावह हो रही है। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए परिषदीय स्कूलों का समय प्रात: 7.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक करने की मांग जिला प्रशासन समय परिवर्तन करें। जिससे बच्चों का स्वास्थ्य सही बना रहे। सरकारी विद्यालयों में बिजली न होने के कारण बच्चे बीमार हो रहे है। जबकि यही हाल अन्य प्राइवेट विद्यालय में भी बना हुआ है। समय में परिवर्तन करना बहुत जरुरी है। शीघ्र ही समय परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए समस्या का समाधान किया जाये।