बरेली। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें प्यार में अंधे एक पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतारने की साजिश रची। 8वीं वाहिनी पीएसी में तैनात सिपाही रवि कुमार ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए तीन लाख रुपये में सुपारी दी। जिसके बाद उसे जहरीले इंजेक्शन देकर निर्ममता से मार डाला गया। हत्या को लूटपाट का रूप देने की भी नाकाम कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
डेंटर और नर्सिंग असिस्टेंट को किया शामिल
थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में रहने वाले मृतका के पिता जगदीश ने अपनी बेटी की संदिग्ध मौत पर दामाद रवि कुमार के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया। पुलिस की जांच में ऐसा चौंकाने वाला खुलासा हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने बताया कि रवि कुमार की शादी 2015 में हुई थी और उसकी तीन बेटियां थीं।

महिला की गर्दन और शरीर पर लगाए 7 इंजेक्शन
22 फरवरी 2025 को रवि कुमार ने अपनी पत्नी को बहाने से फरीदापुर में प्लॉट दिखाने बुलाया। वहाँ पहले से मौजूद डेंटर शानू और नर्सिंग असिस्टेंट जतिन कार में छिपे हुए थे। जैसे ही महिला कार में बैठी, शानू और जतिन ने उसे काबू कर लिया। जतिन, जो मेडिकल नॉलेज रखता था, उसने गर्दन और शरीर में कुल 7 जहरीले इंजेक्शन लगाए। कुछ ही मिनटों में महिला की सांसें थम गईं और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बनी टीम ने 27 फरवरी को बिथरी चैनपुर पुल के नीचे से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल इंजेक्शन, सिरिंज, मृतका के गहने और आरोपियों की बाइक बरामद कर ली।

फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस, मिलेगी सख्त सजा
इस जघन्य अपराध से इलाके में संसनी फैल गई है। पुलिस ने बताया कि इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा ताकि हत्यारों को जल्द से जल्द सजा मिले।
शानू ने पकड़े थे हाथ, जतिन ने लगातार लगाए इंजेक्शन
हत्या का पूरा षड्यंत्र तैयार होने के बाद शनिवार को रवि ने मीनू से कहा कि वह एक जगह कुछ प्रॉपर्टी देखने चल रहे हैं। बात पट गई तो प्रॉपर्टी खरीद लेंगे। उसे दिखाने के बहाने रवि मीनू को कार में बैठाकर फरीदापुर मंदिर की तरफ ले गया। रास्ते से पूरी तैयारी के साथ जतिन और शानू भी गाड़ी में बैठ गए। रवि ने मीनू को बताया कि यही दोनों लोग हैं, जिनकी जमीन वह खरीदेंगे। कार को एक तरफ लगाने के बाद पीछे बैठे शानू ने मीनू के दोनों हाथों को पीछे की ओर खींच लिया और रवि ने उसे दबोच लिया। जतिन ने सात सिरिंज लगातार मीनू की गर्दन और उसके आस-पास लगा दी। जिससे कुछ ही मिनट में उसकी मौत हो गई। इन सभी सिरिंज में 65 एमएल दवा थी। इस पूरी घटना को लूट दिखाने के लिए शानू ने मीनू के सभी जेवर उतार लिए और अपनी बाइक से दोनों लोग वापस आ गए। इसके बाद रवि खेत में जाकर लेट गया और अपने दोस्त संजय सैनी को फोन कर लूट की कहानी बताई। शुक्रवार को पुलिस ने पूरे मामले का राजफाश कर तीनों को जेल भेज दिया है।
गिड़गिड़ा रही थी पत्नी फिर भी नहीं छोड़ा
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि जैसे ही मीनू को एक सिरिंज लगी तो वह समझ गई कि अब उसकी हत्या हो रही है। उसने रवि के सामने गिड़गिड़ाना शुरू किया। कहा कि मुझे क्यों मार रहे मेरा क्या कसूर? फिर भी तीनाें में से किसी का दिल नहीं पसीजा। एसपी नॉर्थ मुकेश मिश्र ने बताया कि तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों ने साथ मिलकर हत्या की थी। तीन तरह के इंजेक्शन को आपस में मिलाकर सात सिरिंज से मीनू का गला गोदा गया। सभी सामान की भी बरामदगी कर ली गई है। तीनों को जेल भेजा जा रहा है।