फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम सभा बिल्सडी में ब्लॉक गाइड कैप्टन ज्योति कुशवाहा ने लोगों को जागरुक किया। उन्होंने लोगों से अपील की गई कि वह 13 मई को सभी अपने पास बने मतदान केंद्र पर अपना मतदान करने जाएं, क्योंकि यह हमारे लिए एक महापर्व की तरह है। भारत एक संवैधानिक देश है और मतदाता ही भारतीय संविधान का रक्षक है। इसलिए हमें अपने संविधान की रक्षा के लिए 13 में को मतदान अवश्य करना है। ग्राम प्रधान अमर सिंह शाक्य ने लोगों को जागरुक करते हुए अपील की कि सभी लोग अपना अमूल्य वोट जरुर डाले। सहायक अध्यापक संजीव कुमार ने मतदाता जागरूकता के नारे भी लगवाए। उपस्थित लोगों को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलायी गई। इस मौके पर अखिलेश कुमार, ममतेश, धनदेवी, कपिल, विक्रम आदि लोग मौजूद रहे।
ब्लॉक गाइड कैप्टन ज्योति कुशवाहा ने लोगों को दिलायी मतदाता जागरुकता की शपथ
