
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवासों की ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि तथा कर्मचारियों ने लाभार्थियों को चाबियां सौंपीं। नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को विकास खंड कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह गौर ने उनके आवासों की चाबियां सौंपीं। जिसमें ग्राम पंचायत कडि़उली, ग्राम पंचायत हुसैनपुर के मजरा हमीरपुर, ग्राम पंचायत ललई सहित ग्राम पंचायतों के लाभार्थियों को उनके आवासों की चाबियां सौंपीं। चाबियां पाते ही लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। सभी लाभार्थियों पात्रता का लाभ उठाकर सरकार तथा कर्मचारियों को तथा ब्लाक प्रमुख व ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह गौर, एडीओ पंचायत किशनपाल सिंह, वरिष्ठ लिपिक लेखाकार अवनीश सक्सेना, आलोक पाठक, आलोक कुमार दीक्षित, नियोजन विभाग से इंदल बाबू, बीओपीआरडी ग्राम सचिव जुबेर अहमद, रविंद्र सिंह, ब्रजनंदन लाल कश्यप, सभा के जिला अध्यक्ष तथा सभी ग्राम पंचायतों के सचिव विकास खंड के सभी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।