प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। ब्लाक संसाधन केन्द्र कायमगंज पर शिक्षण शिक्षा योजनान्तर्गत ब्लाक स्तरीय नवाचार मेले का आयोजन किया गया। विकास क्षेत्र कायमगंज के 100 शिक्षकों द्वारा नवाचारी मेले में अपने शिक्षण अधिगम सामग्री को प्रस्तुत किया। खण्ड शिक्षाधिकारी ओम प्रकाश पाल एवं डायट निधी तथा डायट द्वारा नामित पर्यवेक्षक मेधा एवं सन्दर्भदाता इरफान अली राजकीय इंण्टर कॉलेज फतेहगढ़, सुबोध कुमार अग्निहोत्री प्रा0 विधालय जिजपुरा तथा संदीप वर्धन एआपी कायमगंज द्वारा नवचार नालेज रोयरिग कार्यक्रम में टीएलएम के विषय मे जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में उत्कृष्ट शिक्षण अधिगम सामग्री का चयन करते हुए प्रथम स्थान रुचि गंगवार नीवलपुर, द्वितीय स्थान किरन सागर प्रा0 विधालय मुड़ौल, तृतीय स्थान असमी नाज प्रा0 विधालय अताईपुर जदीद नेे प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त शिक्षकों को शील्ड देकर सम्मानित किया।