नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड कार्यालय पर ब्लाक के अधिकारियों व नायब तहसीलदार ने फार्मर रजिस्ट्री एक्टिवेट करने के लिए बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र के कार्यालय सभागार में कायमगंज के नायब तहसीलदार तथा एडियो पंचायत कृष्णपाल सिंह, एडियो आईएसबी सुखदेव सिंह ने फार्मर रजिस्ट्री एक्टिवेट करने के लिए क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, ग्राम सचिव, पंचायत सहायकों तथा रोजगार सेवकों की बैठक बुलायी। बैठक के दौरान सभी लोगों को 3 दिन के अंदर अपने-अपने क्षेत्र के किसानों की फार्मर आईडी रजिस्ट्री एक्टिवेट करने के लिए 3 दिन का समय दिया। जिसमें कल सुबह 5:00 बजे से अगली रात 5:00 बजे तक फार्मर आईडी एक्टिवेट करने के लिए समय मिलेगा। सभी लाभांवित किसान अपने-अपने नजदीकी सेवा केंद्रों, लोकवाणी केंद्रों से फार्मर रजिस्ट्री एक्टिवेट करें। ऐसा नहीं कर पाया तो उनकी आने वाली प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना उनको दोबारा भविष्य में नहीं मिल पाएगी। जिसके लिए ग्राम प्रधानों, ग्राम सचिव, पंचायत सहायकों तथा रोजगार सेवकों को अपने-अपने ग्राम पंचायत में लोगों को जागरुक कर उनको योजना का लाभ दिलाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री एक्टिवेट करने के निर्देश दिए। इस मौके पर नायब तहसीलदार कायमगंज, एडियो पंचायत कृष्णपाल सिंह, एडियो आईएसबी सुखदेव सिंह के अलावा ग्राम प्रधान सुनील कुमार, दिनेश यादव, राजीव कुमार, दुर्वेश कुमार, श्याम बाबू, सुमित कुमार, राजीव यादव तथा रोजगार सेवक सरजू यादव, श्याम सिंह, विनोद कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, कुंवरपाल सिंह, निधिन कुमार कर्मवीर सिंह राजपूत, नियोजन विभाग से इंदल बाबू सहित समस्त कर्मचारी बैठक में मौजूद में मौजूद रहे। ॉ
ब्लाक अधिकारियों/नायब तहसीलदार ने फार्मर रजिस्ट्री एक्टिवेट करने के संबंध में ली बैठक
