घर में चौथी की चल रही थी दावत, खुशियां मातम में बदलीं
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। गंगा नदी में आयी बाढ़ से पुलिया के पास पानी में डूबकर बालक की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बालक को अस्पताल में ले गये। जहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार ढाईघाट गंगा नदी में आयी बाढ़ से ग्राम पहलानी इस्लामनगर में पुलिया के पास पानी का बहाव बहुत तेज है। बताते चलें कि अरमान पुत्र सादिक हुसैन निवासी कादरचौक कादरवाड़ी जिला बदायूं अपने मामा आमिर खान निवासी ग्राम पहलानी इस्लाम नगर थाना मिर्जापुर जिला शाहजहांपुर के यहां दो-तीन वर्षों से रह रहा था और यहीं ंपढ़ता था। 30 जुलाई को मृतक के मामा आमिर खान की शादी हुई थी। जिसमें अरमान के माता शहीना व पिता सादिक हुसैन आए हुए थे। 31 जुलाई को चौथी की दावत चल रहा थी और तेज बारिश हो रही थी। मृतक अरमान छोटे बच्चों के साथ तेज बारिश में भीगते हुए पुलिया के पास बरसात में खेलते-खेलते पहुंच गए। अचानक बच्चे पुलिया में नहाने लगे। इसी दौरान अरमान भी बच्चों के साथ पुलिया में नहाने लगा, तभी अचानक अरमान गहरे पानी में चला गया और डूबने लगे। बच्चों ने भागकर घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजन दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे। मृतक के नाना के अनुसार मृतक अरमान जीवित था। उसकी सांसें चल रही थीं। जिसे सीएचसी मिर्जापुर ले जाया गया। थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। मृतक के नाना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डॉक्टर ने देखने के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया। थाना मिर्जापुर पुलिस ने पीएम के लिए जिला अस्पताल शाहजहांपुर भेजा। मृतक के तीन भाई अरबाज उम्र 16 वर्ष, तोईद 3 वर्ष व मृतक अरमान उम्र ११ वर्ष है।
बालक की पुलिया में डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम
