Headlines

ब्रिक्स ने की पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा

समृद्धि न्यूज। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के शांति और सुरक्षा सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से दोहरापन छोड़ एकजुट रुख अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वैश्विक शांति और सुरक्षा केवल एक आदर्श नहीं, बल्कि साझा हितों और मानवता के भविष्य की बुनियाद है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत को एक बड़ी कूटनीतिक सफलता मिली है। ब्रिक्स देशों के नेताओं ने रविवार को 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। ब्रिक्स नेताओं ने साफ तौर पर कहा कि वे आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ हैं। उन्होंने यह भी दोहराया कि आतंकवादियों की सीमा पार आवाजाही, फंडिंग और उनके सुरक्षित ठिकानों को खत्म करना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने जिन आतंकियों और आतंकी संगठनों पर बैन लगाया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा, यह हमला केवल भारत नहीं, बल्कि पूरी मानवता पर आघात था। इस दुख की घड़ी में जो मित्र देश हमारे साथ खड़े रहे, मैं उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आतंकवाद की निंदा सिद्धांत होनी चाहिए, न कि सुविधा पर आधारित।
मोदी ने दोटूक कहा, आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाने में कोई संकोच नहीं होना चाहिए। निजी या राजनीतिक स्वार्थ के लिए आतंकवाद को मूक समर्थन देना किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं हो सकता। अगर हम कथनी और करनी में फर्क रखते हैं, तो यह सवाल उठता है कि क्या आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को लेकर हम गंभीर भी हैं या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *