ब्रिगेडियर माईकल डिसूजा ने संभाली आरआरसी की कमान

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। युद्ध सेना मेडल से सम्मानित 19वीं राजपूत के कमीशन्ड ऑफिसर हैं। नवम्बर 1996 में ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई से आप ने 19वीं राजपूत में कमीशन पायी थी। 2011 से 2014 कतकर आप उसके कमान अधिकारी भी रहे हैं। आप असम राइफल्स को कमान करके यहां आये हैं। युद्ध और संघर्षपूर्ण स्थिति का वीरता और साहस से सामना करने के लिए आपको युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया। आज एक समारोह में आपने निवर्तमान कमाडांट ब्रिगेडियर एच.एस. सन्धू से चार्ज लिया। सेंटर के सभी जवान, जेजीओज व अधिकारियों ने फूल-मालाओं से लादकर जोश भरे नारों के साथ ब्रिगेडियर संधू को विदाई दी। ब्रिगेडियर ने सभी को धन्यवाद दिया। ब्रिगेडियर संधू ने आज सबसे पहले अमर जवान ज्योति पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को याद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *