दिल्ली बृज भूषण शरण सिंह का टिकट कटेगा।
बृज भूषण के बेटे करण भूषण लड़ेंगे: सूत्र
कैसरगंज से करण भूषण सिंह बीजेपी प्रत्याशी: सूत्र
सांसद बृज भूषण शरण सिंह को झटका देने वाली खबर
बीजेपी ने बृज भूषण को निर्णय से अवगत करवाया: सूत्र
थोड़ी देर में आधिकारिक ऐलान हो जायेगा।
महिला पहलवानों के यौन शोषण का मामला, कटेगा टिकट
उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी मौजूदा सांसद का टिकट काट सकती है. सूत्रों का दावा है कि बीजेपी की स्थानीय इकाई की ओर से बृजभूषण शरण सिंह का नाम भेजा गया है. हालांकि महिला पहलवानों के मामले के चलते बीजेपी कैसरगंज से बृजभूषण की पत्नी या उनके बेटे करण सिंह को उम्मीदवार बना सकती है. सूत्रों के मुताबिक बृजभूषण शरण सिंह अपने टिकट पर अड़े हुए हैं लेकिन आलाकमान इस पक्ष में नहीं हैं. भारतीय जनता पार्टी बृजभूषण की जगह उनके बेटे करण भूषण को उम्मीदवार बना सकती है. करण भूषण के नाम पर पार्टी और बृजभूषण शरण सिंह के बीच सहमति बन सकती है. जिसके बाद जल्द ही उनके नाम का एलान हो सकता हैं.