बसपा नेता हत्याकांड: मुठभेड़ में मुख्य शूटर ढेर

अंबाला. हरियाणा के अंबाला में बसपा के प्रदेश सचिव हरबिलास हत्याकांड के शूटर को एनकाउंटर में मार गिराया गया है. अंबाला पुलिस के साथ आरोपी का एनकांउटर हुआ और क्रास फायरिंग में 2 पुलिस कर्मी भी जख्मी हुए हैं. गौरतलब है कि मुख्य शूटर सागर के शव को छावनी के सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है. जानकारी के अनुसार, अंबाला के मुलाना में महाराणा प्रताप नेशनल कॉलेज के पास अंबाला पुलिस और हरियाणा STF के साथ आरोपी शूटर सागर की मुठभेड़ हो गई और फिर इस भिड़ंत में पुलिस ने उसे ढेर कर दिया. जानकारी मिली है कि इस घटना में 2 पुलिस जवान भी घायल हुए हैं. गौरतलब है कि बीते दिनों अंबाला के नारायणगढ़ में बसपा के प्रदेश सचिव हरबिलास की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. जबकि, उनके 2 साथी घायल हुए थे. इस हत्याकांड में सागर मुख्य शूटर्स था. अंबाला पुलिस सुत्रों के मुताबिक मारा गया बदमाश सागर फरार गैंगस्टर वेंकेट गर्ग के लिए काम करता था. वेंकेट गर्ग फिलहाल फरार है और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेश विश्नोई गैंग से भी जुड़ा हुआ है.  लोकल पुलिस ने भी इस मामले में 5-6 आरोपियों को पकड़ा था, लेकिन मुख्य शुटर्स घटना के बाद से फरार चल रहा था जिसको अभी मुठभेड़ में मारा गया है.

विधानसभा चुनाव लड़ चुके थे हरबिलास

हरबिलास रज्जुमाजरा बसपा के नेता थे. वो पार्टी के सिंबल पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ चुके थे. हमलावरों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया था जब हरबिलास रज्जुमाजरा अपने दो साथी हरविलास पुनीत और गूगल नवाब सिंह के साथ कार में जा रहे थे. वो आहलुवालिया पार्क के गेट-1 के सामने पहुंचे थे, तभी उनकी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में हरबिलास रज्जुमाजरा ने बसपा-इनेलो के साझा उम्मीदवार के तौर पर नारायणगढ़ सीट से चुनाव लड़ा था. उन्हें 28 हजार से ज्यादा वोट मिले थे. फिलहाल वो हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव के पद पर तैनात थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *