फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नेकपुर कला स्थित बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर आरक्षण दिवस के अवसर पर बैठक का आयोजन हुआ। 26 जुलाई 1902 को सबसे पहले छत्रपति शाहू जी महाराज ने आरक्षण की शुरुआत की और अपने राज्य में आरक्षण लागू किया। सभी ने छत्रपति शाहू जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। जिलाध्यक्ष आरडी बौद्ध ने छत्रपति शाहू जी महाराज के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और कहा कि वह आरक्षण के जनक थे। मण्डल कोआर्डिनेटर विजय भास्कर ने कहा कि छत्रपति शाहू जी महाराज ने अपने राज्य में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का सबसे पहले कार्य किया। वह कोल्हापुर के राजा रहे। इस अवसर पर जिला प्रभारी रामरतन गौतम, अखिलेश कुमार, सुनील अम्बेडकर, आशाराम बौद्ध, सियाराम सागर, सुरजीत बाबू आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता आरडी बौद्ध ने की।