फर्रूखाबाद, समृद्धि न्यूज। बहुजन समाज पार्टी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर जिला स्तर पर बाबा साहब भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती मनायी गई। जिलाध्यक्ष विनोद गौतम की अध्यक्षता में मसेनी रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी विजय भास्कर रहे। उन्होंने बाबा साहब के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला और बसपा के मूमेेंट एवं मिशन को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। जिला प्रभारी आछेलाल पाल, शब्बीर मंसूरी, सुरजीत बाबू, उपेन्द्र लोधी, रतीराम गौतम, प्रेम सागर दिवाकर, फजल मंसूरी, प्रताप नारायन, अजय भारती, आरडी बौद्ध, शिव कुमार गौतम, अमित गौतम, आयुषकांत, रामऔतार, सर्वेश भारती ने विचार व्यक्त किये। धर्मेन्द्र राणा, अजीत पाल, नफीस अहमद मौजूद रहे।
बाबा साहब की 134वीं जयंती पर बसपा की संगोष्ठी सम्पन्न
