फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक जिलाध्यक्ष विनोद गौतम की अध्यक्षता में मसेनी स्थित एक गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि कानपुर मण्डल के मुख्य मण्डल प्रभारी जितेन्द्र शंखवार एवं मुख्य मण्डल प्रभारी अनिल पाल, जिला प्रभारी विजय भास्कर, अच्छेलाल पाल ने विचार व्यक्त किये। मुख्य अतिथि जितेंद्र शंखवार ने बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कहा कि हम सबके मसीहा बाबा साहब के जन्मदिन 14 अप्रैल को जनपद स्तर पर मनाया जायेगा। बहुजन समाज पार्टी द्वारा लकूला पावर हाउस स्थित एक वैंकेट हाल में कार्यक्रम होगा। जिसमें संकल्प लिया जायेगा कि बूथ स्तर पर हम लोग घर-घर जाकर प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक करेगें और भव्य रूप में 14 अप्रैल को बाबा साहब का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनायेगे। इस मौके पर शब्बीर मंसूरी, सुरजीत, सीताराम, प्रेमसागर दिवाकर, रामरतन गौतम, योगेन्द्र सिंह, पंकज गौतम, सर्वेश भारती, राजीव पेंटर, देवनरायन गौतम, अखिलेश भास्कर, आयुष कांत, नबाब सिंह, बृजेश फौजी, आरडी बौद्ध, अजय भारती, रूपलाल वर्मा, विश्राम सिंह, राजेश गौतम, लखमीचन्द्र, उमेशचन्द्र पाल, दौलतराम बौद्ध, रवीन्द गौतम, राकेश कुमार, अनुज गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।
बसपा 14 अप्रैल को धूमधाम से मनायेगी बाबा साहब का जन्मदिवस
