नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विद्युत कर्मचारी की लापरवाही के चलते शनिवार सुबह किसान की भैंस विद्युत पोल से चिपक गयी और उसकी मौत हो गयी। भैंस मालिक ने अधिकारियों को सूचना दी।
विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सथरा निवासी सुरेश चंद्र सुबह अपनी भैंस को खोलकर दूसरी जगह बांधने जा रहा था, तभी भैंस रास्ते के किनारे से चलने लगी। वहीं गांव में लगे विद्युत पोल पर बिजली का करंट उत्तर आया। करंट उतरने की किसी को जानकारी नहीं थी। जैसे ही भैंस बिजली पोल की पास पहुंची, तभी भैंस विद्युत करंट की चपेट में आ गयी और मर गयी। जब तक लोग कुछ समझ पाए और बिजली विभाग को सूचना दी। तब तक भैंस की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। पीडि़त के अनुसार लगभग 1 लाख रुपए की कीमत की भैंस थी। पीडि़त ने बताया कि भैंस गर्भवती थी और उसका माह ही रह गया था। भैंस की मौत हो गई। इसकी सूचना विद्युत विभाग सहित मवेशी डॉक्टर को दी गई। मौके पर पहुंचे विद्युत अधिकारी व मवेशी डाक्टर ने लिखा पड़ी की और चले गये। वहीं किसान बेचारा मायूस वहीं खड़ा रहा।
पोल में विद्युत करंट उतरने से भैंस की चिपक कर मौत
