जिलाधिकारी के यहां मामला विचाराधीन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सरकारी विद्यालय की भूमि पर दबंग भू-माफिया स्टे आदेश होने के बावजूद कब्जा कर रहे है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर भी पुलिस की कान पर जूं नहीं रेंगी। जिसके चलते कब्जा करने वालों के हौसले बुलंद है।
जानकारी के अनुसार बढ़पुर ब्लाक के ग्राम बरौन में स्थित सरकारी विद्यालय की भूमि पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व उसके चेहते लोगों ने मिलकर कब्जा करना शुरु कर दिया है। स्थानीय लोगों ने बुराई-भलाई के डर से नाम न छापने की बात कहते हुए बताया कि पहले भी कई बार कब्जा करने का प्रयास किया। जिसको लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई थी। बताते चले कि जिला मजिस्टे्रट ने ९ अक्टूबर २०२४ को न्यायहित में सम्यक विचारोपरान्त उपजिलाधिकारी सदर की आख्या प्राप्त होने तक साक्ष्यकारों के द्वारा मौके पर यथास्थिति बनाये रखे जाने का आदेश दिया था और इस विवाद से संबंधित सुनवाई की तिथि २० दिसम्बर नियत की थी, लेकिन उसके बावजूद शिक्षामित्र ने अपने परिजनों के साथ मिलकर कब्जा करना शुरु कर दिया। बताया जा रहा है। १९६२ में नगला गुलाल निवासी पिन्टू के पूर्वजो ने जूनियर हाईस्कूल विद्यालय के लिए यह भूमि दान में दी थी। शनिवार को तहसीलदार ने पहुंचकर काम रुकवा दिया है।