अध्यक्ष अभिषेक व महामंत्री डा0 सुरेन्द्र सिंह बने
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बद्री विशाल महाविद्यालय में मंगलवार को शिक्षक संघ कार्यकारिणी का गठन किया गया। अध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर अभिषेक शुक्ला बने। उपाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 शशिकांत तिवारी व महामंत्री असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 सुरेंद्र सिंह, संयुक्त मंत्री असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 राजू सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 प्राची को सर्व समिति से निर्वाचित किया गया। निर्वाचन अधिकारी डॉ0 प्रभात सिंह ने नई कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर डॉ0 रश्मि प्रियदर्शनी, प्रबंधक विनोद कुमार दुबे ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई दी। इस दौरान महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकायें मौजूद रही।
बीवीडीसी की शिक्षक संघ कार्यकारिणी का हुआ गठन
