फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कृष्णा देवी बालिका पीजी कालेज आवास विकास में कैरियर काउंसलिंग संगोष्ठी का आयोजन हुआ। अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रेमलता श्रीवास्तव ने की। उन्होंने छात्राओं के कैरियर पर बोलते हुए कहा कि रोजगार के अवसर मिलते है उनका छात्रायें लाभ लें और कैरियर काउंसलिंग के माध्यम से स्वरोजगार बने। महाविद्यालय स्तर पर ऐसी गोष्ठियों से प्रेरित किया जाता है कि छात्रायें स्वालंबी बने और विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर अपने पैरों पर खड़ी हो। इस अवसर पर महाविद्यालय की शिक्षिकायें एवं कर्मचारी मौजूद रहे।