फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भूमि पर कब्जे के मामले और कूटरचित साजिश करके बैनामा कराने के संदर्भ में पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर 24 लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया व जांच पड़ताल शुरु कर दी।पीडि़ता प्रीती सिंह पत्नी देेवेन्द्र निवासी लोको कालोनी ने कोतवाली सदर में दी गई तहरीर में दर्शाया कि पीडि़ता ने बाग लकूला में एक प्लाट खरीदा। जिसका बैनामा उसने राजेश बाबू पुत्र गंगा सरन निवासी तालग्राम से कराया। शेष बची जमीन अन्य लोगों को विक्रय कर दी गई। पीडि़ता ने अपनी खरीदी गई जमीन पर दीवार खड़ी कर गेट लगा दिया। 27 मार्च को सोनू, सत्यवीर निवासी आवास विकास, राजेश बाबू, सचिन पुत्र गिरिश बाबू निवासी नारायनपुर, अखिलेश निवासी पचपूखरा व अपने 20 अज्ञात साथियों के साथ आये और प्लाट पर कब्जा करने के उद्देश्य से गेट गिरा दिया। सभी लोग नाजायज असलहा लिये थे। पीडि़ता ने पुलिस को सूचना दी। तब इन लोगों ने पीडि़ता को एक अनुबंध पत्र दिखलाया। जिसमें पीडि़ता की सम्पत्ति की पूर्व में विक्रय दर्शाया गया। पीडि़ता ने उसे अस्वीकार किया तो सोनू सोलंकी जो कि भू-माफियाओं का सरगना है। गाली-गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी दी। कहा कि दोबारा सम्पत्ति की तरफ देखा तो परिवार सहित मार देंगे। पुलिस ने सोनू, राजेश बाबू, सचिन, अखिलेश व 20 अन्य लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
अवैध कब्जे व विक्रय को लेकर भू-माफिया सहित 24 पर मुकदमा दर्ज
