Headlines

कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी करने के मामले में मां बेटे सहित पांच पर मुकदमा दर्ज

मेरापुर। थाना क्षेत्र के गांव नगला सूदन निवासी सुरेंद्र पुत्र मिजाजीलाल ने कोर्ट के आदेश पर मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नदौरा निवासी स्वर्गीय देवेंद्र यादव की पत्नी सुनीता व इनके पुत्र यस उर्फ यज्ञमित्र तथा तीन नाम पता अज्ञात लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी करने,जानमाल की धमकी देने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
आरोप है कि 10 जनवरी 2023 को सुनीता देवी से तहसील सदर परगना शमशाबाद पूर्व ग्राम मुरान स्थित खाता संख्या 139 गाटा सं० 592 मि०रकवा 1.2100 में से 0.1512 हे० कृषि भूमि क्रय की थी।
सुरेंद्र को बैनामे के बाद पता चला कि उपरोक्त भूमि से उपरोक्त आरोपित सुनीता का कोई सरोकार वास्ता नहीं है रामचंद्र यादव सुनीता के ससुर हैं। रामचंद्र यादव के क्रमशः मुन्नू सिंह,देवेंद्र सिंह हितेंद्र सिंह तीन पुत्र थे। रामचंद्र की मुरान स्थित उपरोक्त भूमि में कोई अंश नहीं है। रामचंद्र यादव की संपूर्ण कृषि भूमि ग्राम नदौरा व बराकेशव तहसील सदर में स्थित है।सुनीता ने अपने गांव की भूमि बताकर उपरोक्त भूमि में से मेरे नाम फर्जी बैनामा कर दिया।

सुनीता ने छल एवं षड्यंत्र कर दूसरी सुनीता पत्नी देवेंद्र सिंह निवासी नदौरा की भूमि को अपनी भूमि बताकर उपरोक्त खाता संख्या में कोई अंश ना होने के बावजूद भी जालसाजी कर कूट रचित दस्तावेज तैयार फर्जी बैनामा मेरे नाम कर दिया।और हमसे आरोपितों ने मोटी रकम हड़प ली ।
सुरेंद्र ने घटना की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने उपरोक्त आरोपित सुनीता के घर जाकर जांच पड़ताल की जिससे सुनीता नाराज हो गईं।इसी बात को लेकर उपरोक्त सभी आरोपितों ने सुरेंद्र के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
घटना की शिकायत पुलिस व पुलिस के उच्च अधिकारियों से की परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। तब जाकर सुरेंद्र सिंह ने न्यायालय की शरण ली न्यायालय के आदेश पर उपरोक्त आरोपितों के विरुद्ध मेरापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच संकिसा चौकी इंचार्ज अच्छे लाल पाल के सुपुर्द कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *