हलिया (मिर्ज़ापुर): ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज घाटी में रविवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से मृत हुए बाइक चालक के भतीजे अभय प्रताप सिंह ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध सोमवार को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र के कटरा देवहट गांव निवासी अभय प्रताप सिंह ने दी गई तहरीर में बताया कि चाचा जितेन्द्र प्रताप सिंह रविवार की रात में बाइक से घर लौट रहे थे जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान के पास पहुंचे तो लापरवाही पूर्वक तेज़ गति से गाड़ी चलाते हुए अज्ञात वाहन चालक ने चाचा की बाइक में पीछे से धक्का मार दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल चाचा जितेन्द्र प्रताप सिंह की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।मृत बाइक चालक के भतीजे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि मृत बाइक चालक के भतीजे की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।