कमालगंज, समृद्धि न्यूज। बंटवारे के विवाद में दबंगों ने महिला व उसकी पुत्रियों को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जरारी निवासी राजमा पत्नी कबीर ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि 4 जुलाई को सुबह 10 बजे मेरे देवर कदीर पुत्र जमील जमीन में बंटवारा नहीं दे रहे थे। मेरे विरोध करने पर कदीर व ताहिर पुत्र मम्मद अली, मीणा पत्नी ताहिर, भल्लू पुत्र कयामुद्दीन, जायद की पत्नी, अवीला पत्नी कदीर, मखरुखा पुत्री कदीर ने मुझे व मेरी पुत्री हिना व रायमीना को गाली-गलौज कर लाठी-डंडे से मारा पीटा। बचाने आयी दो पुत्रियों को भी मारापीटा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।