कंपिल, समृद्धि न्यूज। गांव दारापुर निवासी समीना बेगम ने दी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी साजिया की शादी तुछ वर्ष पूर्व कटिया निवासी रहीम के साथ की थी। तीन दिन पूर्व पति व उसके स्वजनों ने किसी बात को लेकर बेटी के साथ मारपीट कर दी। जिससे वह घायल हो गयी। बेटी ने मां के साथ थाने पहुंच मामले की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति रहीम, ससुर हसन दीन, देवर फहीम व सास रज्जो बेगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूसरी महिला से बात करने का विरोध करने पर पत्नी को पीटा
कंपिल, समृद्धि न्यूज। गांव कमरुद्दीन नगर निवासी बबली ने बताया कि उसका पति देवेंन्द्र किसी महिला से फोन पर बात करता है। जिसका वह विरोध करती है। पति आए दिन महिला के साथ मारपीट करता है। तीन दिन पूर्व पति किसी महिला से बात कर रहा था। मना करने पर लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। महिला ने थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी। पुलिस ने शनिवार शाम महिला की तहरीर पर आरोपित पति के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।