
487 करोड़ रुपए से समसपुर गंगा नदी पंप कैनाल से जरगो जलाशय में पहुंचेगा पानी
चुनार। क्षेत्र के अलावा मिर्जापुर जनपद के किसानो के लिये एक ऐतिहासिक दिन है। दशकों पुरानी सिंचाई की मूल समस्या जो अब तक केवल फाइलों और वादों में उलझी रही आज उसे नया जीवन मिला है।यह तब संभव हो पाया है चुनार के जनप्रिय जनसेवक, किसानों के भाग्यविधाता, मीरजापुर के विकासपुरुष विधायक अनुराग सिंह की…